राष्ट्रीय

IndiGo Airlines ठप! पूरे देश में फंसे यात्री, ये सेवाएं होंगी प्रभावित

IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइन का सिस्टम शनिवार को पूरी तरह से ठप हो गया। इसकी वजह से देशभर में अलग-अलग एयरपोर्ट पर यात्री फंसे हुए हैं। पैसेंजरों ने डीजीसीए से मदद की अपील की है।

less than 1 minute read
Oct 05, 2024
indigo airlines

IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) का सिस्टम शनिवार को पूरी तरह से ठप हो गया। इसकी वजह से देशभर में अलग-अलग एयरपोर्ट पर यात्री फंसे हुए हैं। पैसेंजरों ने डीजीसीए से मदद की अपील की है। वहीं इंडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। सिस्टम ठप होने के चलते फ्लाइट नहीं उड़ पा रही हैं बल्कि ग्राउंड सर्विस भी पूरी तरह से बंद हो गई है। इस कारण से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिगो ने मांगी माफी

इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और इस दौरान आपकी समझ और धैर्य की हम सराहना करते हैं।

इंडिगो ने कहा कि वर्तमान में हमारा पूरा नेटवर्क अस्थायी रूप से डाउन हो गया है। जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सेवा प्रभावित हो रही है। परिणामस्वरूप ग्राहकों ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। धीमी चेक-इन के कारण लंबी लाइन भी लग गई है। 

इंडिगो ने कहा कि लोगों की मदद के लिए हमारी एयरपोर्ट की टीम उपलब्ध है। हम जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं।

Updated on:
06 Oct 2024 06:24 pm
Published on:
05 Oct 2024 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर