राष्ट्रीय

IndiGo की मदीना से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की मदीना–हैदराबाद फ्लाइट को बम धमकी वाले ईमेल के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई गई, जहां जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

less than 1 minute read
Dec 04, 2025
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (ANI)

Indigo Fligh Bomb Threat: सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 को बुधवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट में कुल 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। दोपहर करीब 12:30 बजे विमान सुरक्षित उतर गया।

क्यों करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग?

इंडिगो की फ्लाइट की उड़ान के दौरान एयरलाइन को एक ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिसमें दावा किया गया था कि विमान पर बम लगाया गया है। इस फ्लाइट में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, और चालक दल ने सतर्कता के तौर पर सबसे निकटतम एयरपोर्ट अहमदाबाद को चुना, जहां विमान दोपहर करीब 12:30 बजे सुरक्षित उतरा। सभी यात्रियों को उतारकर विमान की गहन जांच की गई, जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने सहयोग किया, लेकिन प्रारंभिक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह घटना हाल के अन्य बम धमकियों के बाद हुई है, और जांच जारी है।

एक के बाद एक संकट में घिरी इंडिगो

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इंडिगो पहले से ही बड़े पैमाने पर उड़ान कंसलेशन के कारण यात्रियों के गुस्से का सामना कर रही है। नए DGCA क्रू रोस्टरिंग नियमों के अनुपालन में दिक्कत के चलते एयरलाइन पिछले कई दिनों से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर रही है।

बुधवार को 150 उड़ानें रद्द

बुधवार को इंडिगो ने कम से कम 150 उड़ानें रद्द कीं और अगले 48 घंटों के लिए “कैलिब्रेटेड शेड्यूल एडजस्टमेंट” की घोषणा की। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) महज 19.7% रह गया, जो मंगलवार को 35% था।

Published on:
04 Dec 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर