IPS Transfer List : दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। प्रशासन ने 16 अधिकारियों को दिल्ली से बाहर भेजा है और 19 अधिकारियों को बाहर से दिल्ली बुलाया है।
IPS Transfer List : दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। देश के गृह मंत्रालय ने डीसीपी से लेकर एडिशनल सीपी स्तर के 78 आईपीएस और दानिप्स अधिकारी का स्थानांतरण किया है। मंत्रालय ने 16 आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली से बाहर भेजा है वहीं 19 अधिकारियों को बाहर से दिल्ली बुलाया है।
गृह मंत्रालय ने डीसीपी नार्थ-वेस्ट जितेंद्र मीणा, डीसीपी नार्थ मनोज कुमार मीणा और डीसीपी साउथ-ईस्ट राजेश देव को अंडमान-निकोबार द्वीप भेजा गया है। डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट ज्वॉय टिर्की को अरुणाचल प्रदेश और डीसीपी साउथ-वेस्ट रोहित मीणा को मिजोरम भेज गया है।
दिल्ली पुलिस की पीआर सुमन नलवा का भी तबादला अब अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है। वहीं दिल्ली के अलावा अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गोवा, मिजोरम, लक्षद्वीप, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में तैनात अधिकारियों का स्थानान्तरित किया गया है।