राष्ट्रीय

Jharkhand Election Result: झारखंड में एक बार फिर हेमंत सरकार! जानें अब तक कितनी सीटों पर कौन जीता

Jharkhand Election Result: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अब तक 7 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत हासिल की है और 27 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है और 21 सीटों पर आगे चल रही है।

2 min read
Nov 23, 2024

Jharkhand Election Result: झारखंड में आज वोटों की गिनती हो रही है। प्रदेश की 81 विधासनभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज मतगणना (Jharkhand Election Result) हो रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अब तक 7 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत हासिल की है और 27 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है और 21 सीटों पर आगे चल रही है। माले ने एक जीत पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है। अब तक के आए परिणामों में प्रदेश में एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार बन सकती है। इंडिया गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है और एनडीए गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रहा है।

झामुमो ने जीती 7 सीटें

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अब तक JMM ने सात सीटों पर जीत हासिल की है और 27 सीटों पर आगे चल रही है। लिट्टीपाड़ा (Littipara Chunav Result 2024 Live) से जेएमएम प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने जीत हासिल की है। जेएमएम ने 26749 वोटों से जीत हासिल की है। हेमलाल को 88469 वोट मिले जबकि बीजेपी के बाबूधन मुर्मू को 61720 मत मिले।

महेशपुर से जीते जेएमएम प्रत्याशी 

महेशपुर विधानसभा सीट (Maheshpur Election Result 2024 Live) से झामुमो प्रत्याशी स्टेफिन मरांडी ने जीत दर्ज की। स्टेफीन मरांडी को 114924 मत मिले। बीजेपी प्रत्याशी को 53749 वोट मिले। स्टेफीन मरांडी ने 61175 वोटों से जीत हासिल की।

गोमिया से जीते योगेंद्र प्रसाद

गोमिया विधानसभा सीट (Gomia Election Result 2024 Live) से जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज की। योगेंद्र प्रसाद ने 36093 वोटों से जीत हासिल की। योगेंद्र प्रसाद को 95170 वोट मिले। जबकि बीजेपी प्रत्याशी पूजा कुमारी को 59077 वोट मिले।

चंदनकयारी से जीते उमाकांत रजक

चंदनकयारी (Chandankyari Election Result 2024 Live) से जेएमएम प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जीत हासिल की। उमाकांत रजक को 90027 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे जेएलकेएम प्रत्याशी अर्जुन राजवर को 56294 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी को 56091 वोट मिले।

दुमका से जीते बसंत सोरेन

दुमका विधानसभा सीट (Dumka Election Result 2024 Live) से जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने जीत हासिल की। बसंत सोरेन को 95685 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी सुशील सोरेन को 81097 मत मिले। बसंत सोरेन ने 14588 वोटों से जीत हासिल की।

भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव

भवनाथपुर विधानसभा सीट (Bhawanathpur Election Result 2024 Live) से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने जीत हासिल की है। झामुमो प्रत्याशी को 146265 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी का प्रत्याशी रहा। बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को 124803 मत मिले। अनंत प्रताप देव ने 21462 वोटों से जीत दर्ज की।

टुंडी से जीते मथुरा प्रसाद महतो

टुंडी विधानसभा सीट (Tundi Election Result 2024 Live) से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने जीत हासिल की। मथुरा प्रसाद महतो को 95527 वोट मिले। बीजेपी के प्रत्याशी विकास कुमार महतो को 69924 मत मिले। मथुरा प्रसाद महतो ने 25603 वोटों से जीत हासिल की।

Also Read
View All

अगली खबर