राष्ट्रीय

Video : 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, मच गई चीख पुकार, बाप-बेटी सहित तीन की मौत

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। एक सड़क दुर्घटना में बाप बेटी की मौत हो गई है और बेटा मौत से संघर्ष कर रहा है।

less than 1 minute read
Aug 19, 2024

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां चसाना तहसील के चमेलू मोड डंडा कोट में एक भीषण दुर्घटना हो गई। इसमें दो शिक्षकों समेत एक नाबालिक लड़की की मौत हो गई। इतना ही नहीं एक बच्चा बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस बच्चे को सरकारी चिकित्सा संस्थान जम्मू में भर्ती कराया गया है।

जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कार करीब तीन बजे डंडाकोट की गहरी खाई में उतर गई। इसमें सवार दो शिक्षक और एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल कार्रवाई करते हुए खाई से निकालने का प्रबंध किया गया। बच्चे सहित हमासन के रहने वाले गुलाम मोहम्मद और मोहम्मद अमीन की इस घटना में मौत हो गई।

इस हादसे में मौत का शिकार हुए गुलाम मोहम्मद के दूसरे बच्चे सज्जाद गुलाम की हालत खराब है। एक बच्चे सुमाइरा की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो गई है। सज्जाद गुलाम को जम्मू मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया है। यहां इस बच्चे की हालत भी बहुत ही गंभीर है। दोनों शिक्षकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिए गए हैं।

Published on:
19 Aug 2024 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर