Rail Accident : इस दुर्घटना में कुछ बिजली के पोल भी चपेट में आए हैं। इसके कारण अंबाला-नई दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
हरियाणा में करनाल के निकट मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर जाने के कारण अंबाला-नई दिल्ली रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे सूत्रों ने बताया सुबह करीब पाँच बजे तरावड़ी रेल्वे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसके दस कन्टेनर रेलवे पटरी पर गिर गए। गनीमत यह रही कि इससे कुछ बिजली के पोल भी चपेट में आए और ऊपरी तार भी लेकिन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे अंबाला-नई दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जीआरपी, आरपीएफ और रेल अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और कंटेनर को पटरियों से हटाने, क्षतिग्रस्त खंबों और तारों की मरम्मत करने तथा यातायात बहाल करने का कार्य शुरू किया गया है।
आठ कंटेनर गिरने के कारण तीन किलोमीटर तक ट्रैक बिखर गया। बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के कारण 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 38 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर हुआ। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि इससे करीब 3 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक खराब हो गया। डीआरएम ने इस दुर्घटना के जांच आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रैक को भी साढ़े सात घंटे बाद सही करके चालू कर दिया गया है। सवारी गाड़ियों को अभी इस पर रवाना नहीं किया जा रहा है।