Korean Bihari meets Sanjay Kumar Jha: बिहार के नेता संजय झा जब कोरिया पहुंचे तो वहां उन्हें एक कोरियन युवा ने हिन्दी में बात करते हुए बिहार के साथ आत्मीय लगाव का इजहार किया तो वे अभिभूत हो उठे।
Korean Bihari meets Sanjay Kumar Jha: सियोल की सड़कों पर चलते हुए बिहार सरकार के वरिष्ठ नेता संजयकुमार झा को एक ऐसा अनुभव हुआ, जिसने उन्हें भावुक कर दिया। झा जब दक्षिण कोरिया पहुंचे (Sanjay Kumar Jha Korea visit), तो वहां एक कोरियाई युवा ने उन्हें देखकर शुद्ध हिंदी में 'नमस्ते' कहा और बिहार का अपना प्रेम जताया। इस युवा का नाम है Yechan C. Lee, जिन्हें लोग यूट्यूब पर ‘कोरियाई बिहारी चार्ली’ (Korean Bihari) के नाम से पहचानते हैं। जब इस यूट्यूबर युवक (Dahi Chura Korean YouTuber) ने अपना परिचय देते हुए कहा -दही और चूड़ा खाना मुझे बहुत पसंद है तो वे सुखद एहसास के साथ चौंक गए।
चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना आए थे और यहीं पले-बढ़े। आज वह सियोल में रहते हैं, लेकिन बिहार की मिट्टी, वहां की भाषा और संस्कृति उनके दिल में बसी है। उन्होंने संजय झा को देखकर कहा-"मुझे दही-चूड़ा बहुत पसंद है।" यह सुनकर झा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस मुलाकात को "यादगार और दिल को छू लेने वाला" बताया।
उन्होंने एक्स पर लिखा: यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी! सियोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर Yechan C. Lee उर्फ Charlie, जो अपने ठेठ बिहारी अंदाज के लिए 'कोरियाई बिहारी' के नाम से भी जाने जाते हैं, उनसे मिल कर खुशी हुई। चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना आ गये थे और यहीं पले-बढ़े।
दरअसल, चार्ली न सिर्फ हिंदी बोलते हैं, बल्कि मैथिली शब्दों और भोजपुरी मुहावरों का भी सहज इस्तेमाल करते हैं। संजय झा ने इसे बिहार की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रमाण बताया और कहा कि "बिहार केवल एक राज्य नहीं, एक भावनात्मक अनुभव है जो कोरिया तक भी महसूस किया जा रहा है।"
बहरहाल इसी यात्रा के दौरान जब संजयकुमार झा की मुलाकात "कोरियाई बिहारी" चार्ली (Yechan C. Lee) से हुई, तो वह एक सामान्य शिष्टाचार से कहीं आगे एक संस्कृति-पुल बन गई। चार्ली ने जिस आत्मीयता से 'दही-चूड़ा' और 'पटना' को याद किया, उसने इस यात्रा को भावनात्मक और लोक आंचलिक सांस्कृतिक पहचान की दृष्टि से ऐतिहासिक बना दिया।