राष्ट्रीय

La Nina दिखाएगा असर, भारी बर्फबारी से पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

Weather Update La Nina: पूरे देश के मौसम (Mausam) में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने (IMD) ने आने वाले दिनों में J&K में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जताया है।

2 min read
Weather News Update La Nina

Weather Update Heavy Snowfall: पूरे देश के मौसम (Mausam) में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने (IMD) ने आने वाले दिनों में J&K में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। जम्मू-कश्मीर में IMD के निदेशक डॉ मुख्तर अहमद ने बताया, 'सर्दी बढ़ने के साथ ला नीना (La Nina) का प्रभाव तेज हो जाएगा। ला नीना से पहले भी कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हुई है और इस साल, यह काफी तीव्र हो रहा है, जिससे लगातार बर्फबारी की उम्मीद की जा रही है।

Weather News Update La Nina

नवंबर में 3 बार हुई बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में जोरदार सर्दी पड़ने के संकेत पहले भी मिल चुके हैं। नवंबर में यहां पारंपरिक ठंड की शुरूआत होती है। नवबंर में पहाड़ी क्षेत्रों में 3 बार बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दिख रही है। ला नीना के वापस आने से अच्छी बर्फबारी के साथ कड़ाके की सर्दी का अनुमान है, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। तापमान लगातार शून्य डिग्री सेल्सियस और माइनस 5 डिग्री सेल्सियस के बीच है। IMD के अनुसार, चिल्लई कलां के दौरान प्रचंड ठंड की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी और अगले 40 दिनों तक इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। ला नीना प्रभाव इस बार घाटी में ठंड और वर्षा के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देगा।

Published on:
03 Dec 2024 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर