राष्ट्रीय

कश्मीर से निकलो और आतंकी सौंपो, तब सोचेंगे- पाकिस्तान को भारत का टका सा जवाब

सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करेगा।

less than 1 minute read
May 29, 2025
शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान का पानी रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कभी संभव नहीं हो पाएगा। (ANI)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बातचीत शुरू करने की अपील भारत ने खारिज कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकियों को नहीं सौंपेगा और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर खाली नहीं करेगा, तब तक बातचीत का कोई सवाल ही नहीं उठता। सिंधु जल संधि के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करेगा।

पाकिस्तान को आतंकियों की लिस्ट दी

जायसवाल ने कहा कि हमारा स्टैंड साफ है। हमने पाकिस्तान को आतंकियों की लिस्ट पहले ही दे रखी है, उसे उन्हें सौंपना है। साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली कर भारत को सौंपने की शर्त भी रखी गई है। ये शर्तें पूरी होने के बाद पड़ोसी देश से कोई बातचीत के बारे में सोचा जाएगा।

पाक पीएम ने लगाई थी गुहार

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले गुजारिश की थी कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि अगर भारत हमसे तालमेल चाहता है तो कारोबार को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। सभी मुद्दों का हल साथ बैठकर निकाला जा सकता है।

पाकिस्तान का पानी रोकना दुर्भाग्यपूर्ण

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कभी संभव नहीं हो पाएगा। हम सारे इंतजाम कर रहे हैं, जिससे भारत हमारा पानी न रोक पाए। सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को भारत की सिंधू, झेलम और चेनाब नदी का पानी मिलता है, जिसे पहलगाम हमले के बाद भारत ने स्थगित कर दिया है। तीन अन्य नदियों राबी, सतलुज और ब्यास नदी का 33 मिलियन एकड़ फीट पानी का इस्तेमाल भारत करता है।

Updated on:
29 May 2025 09:34 pm
Published on:
29 May 2025 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर