राष्ट्रीय

JMM के विधायक ने दिया Ex Cm चंपई की तरह झटका, तिलमिला गए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के बाद लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) ने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली।

less than 1 minute read
Aug 31, 2024

Lobin Hembrom Join BJP: झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के बाद लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) ने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। बता दें कि हाल ही में झामुमो (JMM) ने लोबिन हेम्ब्रम को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।

JMM को लगा बड़ा झटका

झामुमो से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रम के पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम मधु कोड़ा (Madhu Koda) ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के साथ मंच साझा किया। बता दें कि उनकी पत्नी गीता कोड़ा ने भी इस साल के शुरुआत में कांग्रेस (Congress) छोड़कर BJP का दामन थामा था। दरअसल, झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि पहले पूर्व सीएम चंपई सोरेन पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मजबूती मिली है।

बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई

झारखंड के BJP प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी में शामिल होने पर लोबिन हेम्ब्रम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं बीजेपी की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

Updated on:
31 Aug 2024 06:13 pm
Published on:
31 Aug 2024 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर