16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव से पहले Nitish Kumar और हुए मजबूत, JDU के साथ इस पार्टी ने किया विलय

गुरुवार को जेडीयू (JDU) में एक और राजनीतिक पार्टी भारतीय स्वराज मोर्चा का विलय हो गया। पार्टी के प्रमुख उज्जवल कुमार ने अपने समर्थकों के साथ पटना में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Aug 29, 2024

Bihar Politics News: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने है। लेकिन उससे पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का कुनबा बढ़ता जा रहा है। आज गुरुवार को जेडीयू (JDU) में एक और राजनीतिक पार्टी भारतीय स्वराज मोर्चा का विलय हो गया। पार्टी के प्रमुख उज्जवल कुमार ने अपने समर्थकों के साथ पटना में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर JDU के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा और मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे।

“विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत दिखाएंगे”

भारतीय स्वराज मोर्चा के प्रमुख उज्जवल ने कहा कि मैं आज पुराने घर में वापस लौट आया हूं। जेडीयू के साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे। हमारे साथ जो भी कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हुए हैं उन्होंने जेडीयू पर भरोसा किया है। बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत दिखाएंगे।

नेताओं का दल बदलने का सिलसिला हुआ शुरू

बता दें कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में यह सिलसिला और देखने को मिलेगा। अपने राजनीतिक हित को ध्यान में रखते हुए नेता पार्टी बदल रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी और अन्य कई पार्टियों के कई दिग्गज नेता जेडीयू में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar में राज्यसभा की दोनों सीटों पर इन नेताओं ने जीता चुनाव, जानें RJD का क्या हुआ?