PM Narendra Modi Gets Lead: पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर के लिए पिछड़ने के बाद अब वाराणसी सीट पर आगे हो गए हैं।
भारत में 7 चरणों में पूरे हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में आज वोटों की गिनती जारी है। सभी प्रत्याशियों को अपनी-अपनी सीटों पर नतीजों का इंतज़ार है और साथ ही पार्टियों की भी नज़र नतीजों पर बनी हुई हैं। देश की जनता भी यह देखने के लिए बेताब है कि चुनाव में जीत किसे मिलती है। चुनावी जंग NDA और INDIA गठबंधनों के बीच है। वोटों की गिनती के बीच शुरुआती रुझानों में NDA गठबंधन को भारी बढ़त मिल रही है। हालांकि कुछ हॉट सीटों पर सभी की नज़रें हैं और इनमें वाराणसी (Varanasi) की सीट भी शामिल हैं जहाँ से पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ देर के लिए कांग्रेस के अजय राय से पिछड़ने के बाद अब पीएम मोदी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।