राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान लगे ‘पप्पू यादव’ जिंदाबाद के नारे

Lok Sabha Elections 2024: पूर्णिया में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान पप्पू यादव के समर्थन में नारे लगे जिसका वीडियो भी सामने आया है।

2 min read

पूर्णिया में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान पप्पू यादव के समर्थन में नारे लगे जिसका वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी सुर्खियों में है। वीडियो में तेजस्वी इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्णिया में उतारी गई बीमा भारती के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, कुछ लोग पप्पू यादव के समर्थन में नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

बीमा भारती के समर्थन में रैली को संबोधित करने गए थे तेजस्वी

बता दें, बीते दिनों एक दिलचस्प नाटकीय घटनाक्रम में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर खुद के इंडिया गठबंधन में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया था, लेकिन उनकी उम्मीदों को तब गहरा झटका लगा जब इंडिया गठबंधन ने इस सीट से उन पर दांव ना आजमाकर बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतार दिया। बीमा भारती जेल में बंद अवधेश मंडल की पत्नी हैं।

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव

उधर, अपनी उम्मीदों पर झटका लगने के बावजूद भी पप्पू यादव ने हार नहीं मानी और उन्होंने इस सीट पर निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया जिसके बाद उन्होंने यहां से नामांकन भी दाखिल किया। हालांकि, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया।

उनका कहना है कि गांधी परिवार की ओर से उन्हें आशीर्वाद भी प्राप्त है। बीते शनिवार को भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतारी गई बीमा भारती के पक्ष में लोगों से आगामी 26 अप्रैल को मतदान किए जाने की अपील की थी। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

Also Read
View All

अगली खबर