राष्ट्रीय

अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, बिना इजाजत नहीं जा पाएंगे देश के बाहर

जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने ऋण धोखाधड़ी मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया।

2 min read
Aug 01, 2025
Anil Ambani (Image IANS)

रिलायंस समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अंबानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LoC) जारी कर दिया है। अब अनिल अंबानी अदालत की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते। यह कदम 3000 करोड़ रुपये से जुड़े कथित लोन फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उठाया गया है।

ये भी पढ़ें

कांग्रेस प्रभारी के बेटे को धमकी मिलने पर भड़के गहलोत, बोले- ‘कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर’; CM भगवंत मान से की ये मांग

लगातार छापेमारी और समन के बाद कार्रवाई

ED ने हाल ही में अनिल अंबानी से जुड़ी कई कंपनियों पर छापेमारी की थी और उन्हें पूछताछ के लिए समन भी भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि अनिल अंबानी की कंपनियों ने योजनाबद्ध तरीके से सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया और बैंकों को धोखा दिया।

यस बैंक से मिला था संदिग्ध लोन

जांच के मुताबिक, 2017 से 2019 के बीच अनिल अंबानी की कंपनियों को यस बैंक से लगभग 3000 करोड़ रुपये का लोन मिला। आरोप है कि इस लोन को नियमों के खिलाफ इस्तेमाल किया गया और फंड को दूसरी जगहों पर डायवर्ट किया गया। यह भी सामने आया है कि लोन जारी होने से ठीक पहले यस बैंक के प्रमोटरों से जुड़ी कंपनियों को रकम ट्रांसफर की गई, जिससे संभावित साठगांठ या रिश्वत की आशंका जताई जा रही है।

दस्तावेजों में हेरफेर और नियमों का उल्लंघन

ED की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लोन के लिए कई दस्तावेज बैकडेट में बनाए गए, बिना उचित जांच के फंड ट्रांसफर किया गया और बैंक की लोन नीति का भी उल्लंघन हुआ। इन सबके बीच ईडी अब यस बैंक के प्रमोटरों और अनिल अंबानी की कंपनियों के बीच रिश्तों की गहराई से जांच कर रही है।

अगला कदम: पूछताछ और संपत्तियों की जब्ती

सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा जा सकता है। इसके साथ ही उनकी कंपनियों की संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। ED इस पूरे मामले को एक गंभीर वित्तीय अपराध मान रही है और इसकी जांच तेज कर दी गई है। इस घटनाक्रम से न केवल रिलायंस ग्रुप बल्कि कॉरपोरेट जगत में भी हलचल मच गई है।

Updated on:
01 Aug 2025 09:31 pm
Published on:
01 Aug 2025 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर