राष्ट्रीय

Jammu Kashmir में खिलेगा ‘कमल का फूल’, BJP के फायर ब्रांड नेता ने किया दावा

JK Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

less than 1 minute read

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। सभी दलों के नेता अपनीी जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। चुनावी मैदान में मीडिया कम्युनिकेशन सेंटर की स्थापना हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जो अहम काम है, उनको किया जा रहा है। विपक्ष के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि जो भारत के संविधान को मानता है, उसे भारत में चुनाव लड़ने का पूरा हक और अधिकार है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कमल का फूल खिलाएंगे।

कांग्रेस चाहती हैं बंदूक और गोली की आवाजें गूंजती

पीडीपी के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए रविंदर रैना ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के घोषणा पत्र का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस चाहती हैं कि जम्मू-कश्मीर में बम, बंदूक, गोली और ग्रेनेड की आवाजें गूंजती रहें और उन्होंने हमेशा इस पर राजनीति की है।

उन्होंने कहा कि अब, जब जम्मू-कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है, वहां कोई पथराव नहीं हो रहा, कोई हड़ताल नहीं हो रहा, समाज के सभी वर्ग हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सौहार्दपूर्वक एक साथ रह रहे हैं, तो शायद यही बात नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को असहज कर रही है। मालूम हो कि, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

Published on:
30 Aug 2024 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर