Mahakumbh Stamped: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, 'जो भी लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। उनका मोक्ष करवा देना चाहिए।'
Mahakumbh Stamped: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में हुईं मौतों पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर घमासान मच गया है। महाकुंभ में मची भगदड़ पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो गंगा किनारे मरेगा वो मोक्ष पाएगा। इसके बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वे तैयार हों तो अभी धक्का मारकर उनका भी मोक्ष करवा दें। इसके अलावा सपा सांसद ने भी बागेश्वर बाबा पर हमला बोला है।
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ को निंदनीय बताते हुए कहा, “देश में प्रतिदिन करोड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। महाकुंभ में हुई यह घटना निंदनीय है, लेकिन एक बात कहूं, यह महाप्रयाग है। यहां मरा कोई नहीं है, हां असमय चले गए तो दुख तो है, लेकिन जाना तो एक दिन सबको है। कोई पहले चला गया, कोई बाद में जाएगा। यहां जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है बल्कि उनको मोक्ष मिला है।"
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, 'जो भी लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। उनका मोक्ष करवा देना चाहिए। उनसे पूछो अगर वे तैयार हैं तो मैं अभी धक्का मारकर उनको मोक्ष दिलवा सकता हूं। इस तरह से पैरों के नीचे कुचलकर जिन माताओं बहनों और बच्चों की मौत हुई है बहुत ही दुखद है। मोक्ष हो गया है ऐसा बोलना बहुत आसान है। जो भी ऐसा बोलते हैं इनमें से कोई भी तैयार हो तो घोषणा करें कि मेरा भी मोक्ष करा दो, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं ऐसे बोलने बालों को तुरंत मोक्ष दिला दूंगा।'
समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने एक इंटरव्यू में धीरेन्द्र शास्त्री पर हमला बोला। राजीव राय ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बागेश्वर बाबा की ओर से की गई मोक्ष वाली टिप्पणी पर बोलते हुए कहा, 'इसका मतलब है कि भगवान ने धीरेन्द्र शास्त्री को मोक्ष के लायक भी नहीं समझा। बाबा को चिंतन करना चाहिए।' धीरेन्द्र शास्त्री की वायरल वीडियो पर सपा सांसद ने कहा कि भगदड़ में जिन घरों के लोग मारे गए हैं बाबा उनके घर जाकर ये बात बोल कर दिखाएं।
बता दें कि महाकुंभ हादसे के 17 घंटे बाद बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 मौतों की पुष्टि की। DIG वैभव कृष्ण ने कहा- 60 लोग घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही 25 शवों की पहचान कर ली गई। सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा- 30 से ज्यादा मौतें हुई हैं। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, "यहां 36 घायल लोग भर्ती हैं... सभी का बहुत अच्छा इलाज किया जा रहा है और उनके साथ आए लोगों के लिए व्यवस्था की गई है... ये लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार जैसे अलग-अलग जगहों के हैं, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान अनुष्ठान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।