राष्ट्रीय

सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या, तीन साल बाद बेनकाब हुई खौफनाक साजिश, पति समेत चार गिरफ्तार

Snake Bite Murder Case: पत्नी की हत्या के तीन साल बाद खुला मौत का राज़ आरोपी पति समेत चार लोग गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर।

2 min read
Dec 13, 2025
सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या (AI Image)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से एक खौफनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस ने करीब तीन साल बाद एक महिला की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या किसी साधारण तरीके से नहीं, बल्कि जहरीले सांप से डसवाकर की गई थी।

एक्सीडेंटल डेथ के तौर पर मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक, नीरजा रूपेश आंबेकर की 10 जुलाई 2022 को बदलापुर ईस्ट स्थित उज्ज्वलदीप सोसायटी में उनके घर पर मौत हो गई थी। उस समय इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ मानकर केस दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में किसी तरह का संदेह नहीं जताया गया, क्योंकि मौत का कारण सांप का काटना बताया गया था।

जांच में हुआ खुलासा

समय बीतने के साथ पुलिस को कुछ गवाहों के बयानों में विरोधाभास नजर आया। इसके बाद मामले की दोबारा गहन जांच शुरू की गई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में खुलासा हुआ कि मृतका के पति 40 वर्षीय रूपेश आंबेकर का अपनी पत्नी नीरजा के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। इन झगड़ों से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस साजिश में उसके दोस्त रिशिकेश रमेश चालके और 25 वर्षीय कुणाल विश्वनाथ चौधरी भी शामिल थे।

दोस्त से मंगवाया जहरीला सांप

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 36 वर्षीय चेतन विजय दुधाने, जो एक स्नेक रेस्क्यू वॉलंटियर है, से संपर्क किया। चेतन ने उन्हें एक जहरीला सांप उपलब्ध कराया। इसके बाद साजिश के तहत उसी सांप से नीरजा को डसवाया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों को पूरा भरोसा था कि सांप के काटने से हुई मौत को प्राकृतिक मौत (नेचुरल डेथ) मान लिया जाएगा और वे कानून की पकड़ से बच निकलेंगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता, तकनीकी जांच और सटीक पूछताछ के चलते यह खौफनाक साजिश बेनकाब हो गई।

चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन पाटिल ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।

Published on:
13 Dec 2025 09:03 am
Also Read
View All

अगली खबर