राष्ट्रीय

Maharashtra: महायुति में 24, एमवीए में 33 सीटों पर नहीं हुआ फैसला, नामांकन का आज आखिरी दिन

Maharashtra: महाराष्ट्र में मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के बावजूद सत्ताधारी महायुति में 24 और विपक्षी एमवीए गठबंधन में 33 सीटों पर फैसला नहीं हो पाया।

2 min read
Oct 29, 2024

Maharashtra: महाराष्ट्र में मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के बावजूद सत्ताधारी महायुति में 24 और विपक्षी एमवीए गठबंधन में 33 सीटों पर फैसला नहीं हो पाया। महायुति में गठबंधन व्यापक बनाने के लिए भाजपा ने अपने कोटे की चार सीटें छोटे दलों के लिए छोड़ दी है जबकि एमवीए में कुछ सीटों पर कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी(शरद) के बीच फ्रैंडली फाइट हो सकती है। उधर, भाजपा ने नांदेड़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को टिकट दिया है। कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हुई इस सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत सांसद के पुत्र रवींद्र चव्हाण को मैदान में उतारा है।

एमवीए: ज्यादा सीटें जीतने वाले का सीएम

एमवीए में अंदरखाने चर्चा है कि जिस दल की सबसे अधिक सीटें आएंगी, सीएम उसका ही बनेगा। इसके चलते तीनों ही दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। तीनों घटकों में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी थी लेकिन कांग्रेस 102 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शिवसेना (यूबीटी) 84 और एनसीपी(शरद) 76 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। विदर्भ, मुंबई और मराठवाड़ा की करीब 15 सीटों को लेकर तीनों ही दलों में सहमति नहीं बन सकी। उधर, एनसीपी ने काटेल सीट पर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को टिकट दिया है। महाराष्ट्र के मुंबई-कोंकण क्षेत्र के वरिष्ठ पर्यवेक्षक राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुंबई में प्रदेश पार्टी मुख्यालय तिलक भवन में कोंकण क्षेत्र से आए जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

महायुति: भाजपा ने 25 उम्मीदवारों घोषित किए

महायुति में 24 सीटों पर अभी भाजपा-शिवसेना और एनसीपी में पेंच फंसा है। भाजपा ने सोमवार को 25 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी। बीजेपी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चुकी है। भाजपा ने अपने कोटे की चार सीटें युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, आरपीआइ (अठावले) और जनसुराज्य शक्ति पक्ष के लिए छोड़ी है। आरपीआइ ने कलिना सीट पर अमरजीत सिंह को मैदान में उतारा है।

Also Read
View All

अगली खबर