राष्ट्रीय

Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे अब भी ‘बुखार’ से तप रहे, बीजेपी ने की देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी!

Maharashtra CM: 5 दिसंबर को शाम पांच बजे आजाद मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा

less than 1 minute read

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे) के राजनीतिक पैंतरे के बीच भाजपा ने सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। बैठक के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। दोनों बुधवार को मुंबई पहुंच जाएंगे। विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और 5 दिसंबर को शाम पांच बजे आजाद मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि भाजपा नेताओं ने नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।

शिंदे ने रद्द की बैठक

एकनाथ शिंदे के गांव से लौटने के बाद कहा जा रहा था कि सोमवार को शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर आखिरी मुहर लग सकती है। शिंदे ने एक बार फिर अपनी सारी बैठकों को रद्द कर दिया। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि शिंदे को अब भी बुखार है। चर्चा है कि यह प्रेशर पॉलिटिक्स हो सकती है।

अजित पवार दिल्ली में

नई सरकार पर चर्चा के लिए एनसीपी प्रमुख अजित पवार सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। पवार को वित्तमंत्री बनाया जा सकता है। उनके साथ देवेंद्र फडणवीस भी आने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग में जुड़ेंगे।

Published on:
03 Dec 2024 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर