राष्ट्रीय

हिंदी को लेकर ऑटो ड्राइवर का पुराना वीडियो वायरल, MNS – UBT के कार्यकर्ताओं ने ढूंढ कर पीटा और मंगवाई माफी

MNS - UBT के कार्यकर्ताओं ने हिंदी नहीं बोलने पर एक प्रवासी ऑटो ड्राइवर की पिटाई की और उसे कैमरा पर माफी मांगने को मजबूर किया।

2 min read
Jul 13, 2025
Maharashtra Hindi Row ( photo - patrika network )

महाराष्ट्र में भाषा विवाद ने एक बार हवा पकड़ ली है। भाषा का मुद्दा इतना बड़ा बन गया है कि यह न सिर्फ ठाकरे ब्रदर्स को एक मंच पर ले आया बल्कि इसने उन्हें एक बार फिर साथ भी कर दिया है। हालांकि अभी भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अलग अलग पार्टियां है, लेकिन अब दोनों ही पार्टी के आलाकमान से लेकर कार्यकर्ता तक सभी हिंदी भाषा के विरोध का हिस्सा बन गए है। हाल ही ऐसी ही घटना सामने आई है जहां दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता ने मिल कर हिंदी नहीं बोलने को लेकर न सिर्फ एक ऑटो ड्राइवर को सरे आम पिटा बल्कि उससे कैमरा पर माफी भी मंगवाई।

ये भी पढ़ें

Radhika Yadav Murder : बेस्टफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा, सालों से पिता कर रहा था मानसिक शोषण

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

मामला महाराष्ट्र के पालघर ज़िले का है और खुलेआम यह हमला होने के बावजूद, पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि, हमने वायरल वीडियो देखा है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे है। लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

पुराना वीडियो सामने आने पर की पिटाई

ऑटो वाले का एक पुराना वीडियो वायरल होने के कारण यह घटना हुई है। यह वीडियो कुछ दिन पहले, मुंबई के विरार स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया था और इसने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसमें भावेश पडोलिया नामक एक व्यक्ति और मुंबई के एक प्रवासी ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बीच बहस हो रही थी। इसमें रिक्शा चलाने वाले से मराठी बोलने को कहा जा रहा है, लेकिन वह बार बार इस बात के लिए मना कर रहा है। वीडियो में ऑटोचालक यह कहता हुआ दिखा रहा है कि मैं हिंदी ही बोलूंगा।

वीडियो वायरल होने पर ऑटोचालक को घेरा

पडोलिया के बयान के अनुसार, उसने रिक्शा चालक से सार्वजनिक रूप से मराठी न बोलने को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में ऑटोचालक ने कहा था कि वह सिर्फ हिंदी या भोजपुरी में ही बात करेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को शिवसेना और मनसे के समर्थकों ने ऑटोचालक को घेर लिया। इसके बाद उन लोगों ने ऑटोचालक को कई बार थप्पड़ मारे और उस पर मराठी भाषा और सांस्कृतिक प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया। इन समर्थकों में कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इसके बाद इन लोगों ने ऑटो ड्राइवर को पडोलिया, उसकी बहन और महाराष्ट्र राज्य से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया।

घटना स्थल पर दिखा शिवसेना का विरार शहर प्रमुख

शिवसेना पार्टी के विरार शहर प्रमुख उदय जाधव को घटना के वायरल वीडियो में देखा गया था। इसके बाद उसने बयान दिया कि उन्होंने ऑटोचालक को सही शिव सेना शैली में जवाब दिया था। उसने कहा, जो कोई भी मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करेगा, उसे शिव सेना के अंदाज़ में जवाब मिलेगा। हम चुप नहीं बैठेंगे। जाधव ने आगे कहा, ड्राइवर ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की जुर्रत की थी, उसे करारा सबक सिखाया गया। हमने उससे राज्य के लोगों और उन लोगों से माफ़ी मंगवाई, जिनका उसने अपमान किया था।

Published on:
13 Jul 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर