Ramdas Athawale: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे प्रासंगिकता खो चुके हैं और महायुति को उनकी जरूरत नहीं है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है लेकिन यहां पर सियासी सरगर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने आज शपथ ले ली है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे प्रासंगिकता खो चुके हैं और महायुति को उनकी जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राज ठाकरे को लगता था कि उनके बिना सत्ता नहीं मिल सकती। लेकिन महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti) ने शानदार जीत हासिल की और उनके सपने चकनाचूर हो गए।
रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में मेरे गठबंधन में होने के कारण राज ठाकरे के लिए कोई जगह नहीं है। वह अपनी पार्टी के झंडे का रंग और रणनीति को बदलते रहते हैं। यह उनकी घटती प्रासंगिकता को दर्शाता है। इसके अलावा अठावले ने फडणवीस सरकार में पार्टी के लिए प्रतिनिधित्व मिलने की भी उम्मीद जताई है। बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में एक दशक से ज्यादा समय से रामदास अठावले की पार्टी हिस्सा है। वहीं महाविकास अघाड़ी द्वारा ईवीएम पर खड़े किए जा रहे सवाल पर केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि विपक्ष ऐसे बहाने बनाकर लोकतंत्र का अपमान कर रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को एक भी सीट नहीं मिली। पार्टी प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे को भी मुंबई के माहिम विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। 23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति ने शानदार जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। बीजेपी ने 132 सीटें जीती। बाद में सीएम के चेहरे के लिए काफी खींचतान चली लेकिन अंत में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली।