दिल्ली-NCR में अल सुबह भीषण हादसा हुआ है। गुरुग्राम में तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली-NCR में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। गुरुग्राम में आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। NH 48 के एग्जिट नंबर 9 पर तेज रफ्तार थार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस ने कहा कि थार में 6 युवक-युवती सवार थे। वह किसी काम से गुरुग्राम आए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी राजीव चौक की तरफ जाने के लिए हाईवे के एग्जिट 9 से उतरी, ड्राइवर ने थार का कंट्रोल खो दिया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज जारी है।
पुलिस ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीमें मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। साथ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।