RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट से सरेआम फायरिंग का वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बिहार का अनियंत्रित अपराध, बेलगाम अपराधी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था है।
Bihar Crime: बिहार में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अपराधी बेलगाम सरेआम अपने मनसुबे को अंजाम दे रहे है। घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि बदमाशों में मन से पुलिस का डर खत्म ही हो गया है। बिहार में रोजाना अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। बिहार क्राइम में को लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गोलीबारी का वीडियो शेयर कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट से सरेआम फायरिंग का वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने लिखा, बिहार का अनियंत्रित अपराध, बेलगाम अपराधी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था गोदी मीडिया के लिए डिबेट का विषय है ही नहीं, क्योंकि अब बिहार में उनके वर्गीय हित साधने वाली बीजेपी-एनडीए की सरकार है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर दो बदमाश बाइक पर सवार हो जा रहे है। एक युवक गाड़ी लगा रहा है। वहीं, पीछे बेटे शख्स ने अपने हाथ में बंदूक लहरते हुए एक के बाद एक गोलियां दाग रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है। खबर लिखे जाने तक 168 लोगों ने इस पर अपनी राय दी है। वहीं इस वीडियो को 958 बार रिशेयर किया गया है। priyanshubarh नाम के एक यूजर ने लिखा, 'किसकी देन है? कब और किसकी सरकार में ऐसी वारदात नहीं हुए? गोदी मीडिया और फलाना मीडिया क्या करेगी? पार्टी एक दूसरे की टांग यूं खींचते रहेंगे और काम होगा झींगा भर नहीं। तरक्की हुआ क्या है बिहार में हो?? रंगदारी और नेता शाही बस। सबका शासन देखे पर माल कमाया नेता और रंगदार ही।'
आरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में गोलीबारी हो गई। आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव स्थित शिव मंदिर के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजन ने उन्हें इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल भर्ती करवाया है।
राजधानी पटना में 26 मई को अपराधियों ने सरेआम दिनदहाड़े एक खटाल संचालक की गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके की है। तीन बाइक सवार अपराधियों ने 55 वर्षीय चंद्रकांत यादव सिर और सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।