राष्ट्रीय

मंगलुरु: MRPL में जहरीली गैस लीक ने मजदूरों को उतारा मौत के घाट, जानें कितने लोग मरे

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस लीक होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई और एक की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

2 min read
Jul 12, 2025
दो भाइयों की मौत (Photo source- Patrika)

कर्नाटक के मंगलुरु जिले की मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस लीक होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार को हुई यह घटना MRPL के बाहरी इलाके में मौजूद ऑयल मूवमेंट सेक्शन में हुई है। यह सेक्शन मंगलुरु के पास सूरतकल में स्थित है। मृतकों की पहचान दीप चंद्र भारतीय और बिजली प्रसाद के रूप में की गई है। एक अन्य कर्मचारी साथी विनायक मायागेरी की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें

Radhika Murder Case: रीति-रिवाजों के साथ हुई राधिका की अंतिम विदाई, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, देखें वीडियो

टैंक के निरीक्षण के दौरान बिगड़ी तबीयत

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कर्माचारी ऑयल मूवमेंट सेक्शन में आई किसी खराबी को देखने गए थे। इस दौरान दीप चंद्र भारतीय और बिजली प्रसाद ऑयल मूवमेंट सेक्शन में मौजूद FIBI7029 टैंक के ऊपर निरीक्षण के लिए चढ़े और तभी अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत मंगलुरु के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की जांच के लिए समिति घटित

ऑयल मूवमेंट सेक्शन में मौजूद विनायक मायागेरी ने जब अपने दोनों साथियों की मदद करने की कोशिश की तो वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गए और उसे सूंघने के बाद वह भी बेहोश हो गए। एमआरपीएल प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक समिति का घटन किया है। सूत्रों के अनुसार, यह एक उच्च-स्तरीय समिति है जिसमें समूह के महाप्रबंधक भी शामिल है।

पहले भी जहरीली गैस ले चूकी लोगों की जान

जनवरी में कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में भी इसी तरह एक फैक्ट्री में ज़हरीली गैस सूंघने के चलते एक मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि इस घटना में 10 अन्य मजदूर बीमार पड़ गए थे। इसी तरह मई 2024 में भी मैसूरु के यारगनहल्ली स्थित एक घर में जहरीली गैस सूंघने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी।

Published on:
12 Jul 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर