राष्ट्रीय

Maruti Suzuki की इन दो कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सिर्फ इतनी कीमत में घर ले आइए नई कार

Alto K10 and S-Presso Discount Offer: मारुति सुजुकी का पेट्रोल (Petrol) वेरिएंट 25km लीटर का माइलेज (Mileage) देती है। वहीं Maruti S-Presso के मैनुअल वेरिएंट्स में 24.76kmpl का माइलेज मिलता है।

2 min read
Maruti Suzuki offering Discount in its most popular car

Maruti Suzuki Alto K10 and S-Presso Discount: भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति है। मारुति अपनी मोस्ट पॉपुलर (Most Popular Car) दो कारों ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये ऑफर (Maruti Suzuki Cars Discount Offer) आपके लिए है। आइए जानते हैं कि इन कारों की एक्स शोरूम कीमतें (Showroom Price) कितने हैं। इन कारों पर कितने दाम घटे हैं। 

Maruti Suzuki Alto K10 Car Price on Road

Alto K10 और S-Presso की कीमत

मारुति कंपनी की मारुति सुजुकी अल्टो (Alto k10) और S-Presso ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचाई है। लाखों लोगों ने इन गाड़ियों को अपना बनाया है। मारुति सुजुकी के ऑल्टो K10 और S-Presso की कीमतों की कटौती के बारे में बात करें तो मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एस-प्रेसो LXI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 2 हजार रुपये तो वहीं Alto K10 VXI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6 हजार 500 रुपये घटाई गई है।

ऐसे में अब ग्राहकों को ऑल्टो K10 (alto k10 on road price) के लिए 3 लाख 99 हजार रुपये से 5 लाख 96 हजार रुपये एक्स शोरूम के बीच खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एस-प्रेसो की एक्स शोरूम दिल्ली में अब 4 लाख 26 हजार रुपये से लेकर 6 लाख 11 हजार रुपये के बीच हो गई है।

Maruti Suzuki S-Presso Car Price on Road

मारुति की ये दोनों कारें देती हैं बेहतरीन Mileage

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 66 BHP की मैक्स पावर के साथ 89 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में CNG का भी विकल्प मिल जाता है। कंपनी के अनुसार कार का पेट्रोल (Petrol) वेरिएंट करीब 25km प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस कार का CNG वेरिएंट 33km तक का माइलेज दे देती है। Maruti S-Presso के मैनुअल वेरिएंट्स से 24.76kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.30 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

Updated on:
03 Sept 2024 04:33 pm
Published on:
03 Sept 2024 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर