Maruti Suzuki 2024: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, Alto k10, Brezza और Wagon R सहित कई कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
Maruti Suzuki Car Discount: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी का भारतीय बाजार में दबदबा रहा है। कंपनी की कई कारें और SUV मार्केट में मौजूद हैं। मारुति सुजुकी अगस्त में भी अपनी कई कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
ग्रैंड विटारा, Alto k10, Brezza और Wagon R पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी इस महीने कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है-
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 5 साल की वारंटी के साथ 1.03 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। वहींं डीजल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इससे छूट 1.28 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही गाड़ी के माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट पर 63,100 रुपये और CNG वेरिएंट पर 33,100 रुपये की छूट मिलेगी।
मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) पर August 2024 में अधिकतम 57 हजार रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। मारुति ऑल्टो के10 पर 40,000 रुपये का Cash Discount, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और ISL ऑफर के तौर पर 2000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। ऑल्टो के10 पेट्रोल पर 52 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। CNG पर 42 हजार रुपये के ऑफर मिल रहा है।
मारुति की ब्रेजा पर भी August 2024 में बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस SUV के अर्बनो एडिशन वाले LXI वर्जन पर यह डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा SUV VXI अर्बनो एडिशन पर 30 हजार रुपये, ZXI और ZXI+ पेट्रोल ऑटोमैटिक-मैनुअल पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
मारुति सुजुकी की की ओर से वैगन आर पर भी अधिकतम 67 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वैगन आर 1.0 पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 57 हजार रुपये, 1.2 लीटर इंजन वाले पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 57 हजार रुपये, एक लीटर पेट्रोल मैनुअल और 1.2 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 52 हजार रुपये और सीएनजी पर 67 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।