राष्ट्रीय

MiG-29 Fighter Jet Crashes : धमाका इतना तेज था कि लगा कहीं बिजली गिरी, बाल-बाल बच गया Mangala Crude Oil Plant

MiG-29 Fighter Jet Crashes : MiG-29 जहां गिरा है। वहां से मात्र तीन किलोमीटर पर नागणा में क्रूड ऑयल की मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी है। वायुसेना के पायलट ने अगर गांव और यूनिट न बचाई होती तो बहुत ही बड़ा हादसा हो जाता।

2 min read

IAF Ordered COI : भारतीय वायु सेना ने बाड़मेर MiG-29 Fighter Jet Crashes के जांच का आदेश जारी कर दिया है। वायु सेना ने कहा है​ कि राजस्थान के बाड़मेर सेक्टर में देर रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

मिग का पायलट घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर गिरा मिला है। पायलट को अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उसे अधिकारी एयरपोर्ट स्टेशन ले गए। इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया है कि MiG-29 Fighter Jet बहुत तेजी से जमीन की तरफ आ रहा था। उसमें आग लगी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि गांव पर ही गिरने वाला है लेकिन MiG-29 Fighter Jet का पायलट 15 सौ की आबादी वाले इस गांव से दूर ले गया।

तीन किलोमीटर पर है Mangala Crude Oil Plant

एक दूसरे चश्मदीद ने बताया है कि जहां पर MiG-29 Fighter Jet गिरा है। वहां से मात्र तीन किलोमीटर पर नागणा में क्रूड ऑयल की मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी है। वायुसेना के पायलट ने अगर गांव और यूनिट न बचाई होती तो बहुत ही बड़ा हादसा हो जाता। इस जेट के गिरते ही बहुत बड़ा धमाका हुआ था।

ऐसा लगा जैसे बिजली गिरी

एक चश्मदीद ने बताया कि करीब 10 बजे का वक्त था। हम घटनास्थल से करीब 600 मीटर की दूरी पर बाहर बैठ खाना खा रहे थे। अचानक तेज धमाका हुआ और आवाज सुनाई दी। धमाका इतना तेज था कि लगा कहीं बिजली गिरी है। 10 मिनट बाद दूर खेतों की तरफ धुआं उठता दिखा। हमने जलता विमान देखा। रेत में गिरने के बाद भी प्लेन बहुत तेजी से जल रहा था।

Updated on:
03 Sept 2024 11:12 am
Published on:
03 Sept 2024 09:52 am
Also Read
View All

अगली खबर