स्थानीय लोगों के अनुसार, उस हमलावर ने अपने माता-पिता की हत्या भी की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दावे की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष पुलिस टीम गठित की गई है।
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बांग्लाग्राम इलाके में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई। यहां लगभग 150 लोगों की भीड़ पुलिस थाने में घुस गई और एक आरोपी को उन्हें सौंपने की जोरदार मांग करने लगी। आरोपी पर आरोप है कि उसने चार लोगों को चाकू से घायल किया था। तनावपूर्ण स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया और दस लोगों को हिरासत में लिया है।
यह हमला एक मानसिक रूप से अस्थिर बताए जा रहे 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया था। उसने चाकू से चार लोगों पर हमला किया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावर को तुरंत पकड़कर थाने में लाया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने माता-पिता की हत्या भी की है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने सात सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है।
थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिनमें अधिकांश घायल लोगों के इलाके के निवासी थे। भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले न करने पर थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस स्थिति में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। बांग्लाग्राम के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
बांग्लाग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर स्पष्ट किया है कि इस घटना का कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और बिना पुष्टि के जानकारी न फैलाने की अपील की है। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।