Monsoon 2024: मानसून से पहले महाराष्ट्र और गोवा में झमाझम बारिश होने जा रही है। इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।
Monsoon 2024: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, तेज़ हवाओं तथा गरज के साथ बारिश होने जा रही है। कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने के भी आसार जताये हैं। अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा में मौसम गर्म और आर्द्र रहने के आसार हैं। इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।
24 घंटों के दौरान ये रहा तापमान
शहर------अधिकतम------------न्यूनतम
कोल्हापुर …………36……………24
नासिक………….. 38……………24
रत्नागिरी…………. 34……………26
सोलापुर………….. 38…………..25
सतारा ……………37…………..24
सांगली…………… 35…………..24