राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: इस राज्य में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, छह दिन होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Rain Alert for Delhi NCR: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले छह दिनों यानी 18 से 24 जून तक लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई है। राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम भी सुहाना बना रहने की उम्मीद जताई है।

2 min read
दिल्ली और एनसीआर में पूरे सप्ताह बारिश के आसार। (Photo: IANS)

Delhi-NCR Rain Alert: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से 24 जून तक क्षेत्र में लगातार बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं। 18 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जबकि 19 जून को येलो अलर्ट जारी रहेगा।

आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक अगर 18 जून यानी आज ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ-साथ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज भी तेज हवा चलना आंधी तूफान आना और बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 19 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दिन भी शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली और एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना

वहीं 20 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है। शाम और रात के समय तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 21 जून को तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन हल्की बारिश और गरज के साथ बादलों की मौजूदगी से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन "बहुत हल्की से हल्की वर्षा" के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

24 जून तक होगी बारिश

वहीं 22 जून को आसमान आम तौर पर बादलों से घिरा रहेगा और मध्यम वर्षा की संभावना है। शाम व रात के समय फिर से बिजली के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 जून को तापमान में गिरावट के साथ 35 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम तापमान रह सकता है। गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहेगी। 24 जून को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दिन भी हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और तेज हवाओं की आशंका है। तापमान सामान्य से कम बना रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

गर्मी से मिली राजधानी दिल्ली को राहत

लगातार बारिश और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एनसीआर में मानसून पूर्व की बारिश ने दस्तक दे दी है और मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। तापमान में गिरावट से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी हो रही है।

(स्रोत-आईएएनएस)

Updated on:
18 Jun 2025 06:01 pm
Published on:
18 Jun 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर