राष्ट्रीय

मौसम फिर दिखाएगा तेवर: 17-20 दिसंबर को जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Heavy Rain Alert: देश में अब मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 17-20 दिसंबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी।

2 min read
Dec 16, 2025
IMD issues Heavy Rain Alert

मानसून (Monsoon) के सीज़न में इस साल देशभर में जोरदार बारिश देखने को मिली। पूरे देश के लिए मानसून का सीज़न बेहद अच्छा रहा, जिससे सभी राज्यों में जमकर बादल बरसे। कई राज्यों में तो मानसून के दौरान इतनी भारी बारिश हुई कि पुराने सभी रिकॉर्ड्स टूट गए और लोग भी तरबतर हो गए। मानसून के दौरान देशभर में मौसम भी अच्छा रहा जिससे तापमान कम रहा और लोगों को गर्मी से निजात मिली। मानसून के बाद भी कई राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। अब देश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने देश के कई राज्यों में 17-20 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में मौसम के कैसे रहेंगे तेवर?

मानसून का सीज़न इस बार हिमाचल प्रदेश के लिए शानदार रहा। पूरे सीज़न के दौरान राज्य में अच्छी बारिश हुई। मानसून जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर रुक गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अब हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 17-20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश होगी। 17 और 18 दिसंबर को हल्की बारिश का अलर्ट है और 19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश होगी।

पंजाब में कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?

मानसून के दौरान पंजाब में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। हालांकि मानसून के बाद राज्य में बारिश रुकी, लेकिन अब पंजाब में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पंजाब में 17-20 दिसंबर को जमकर बादल बरसेंगे। 17 और 18 दिसंबर को रिमझिम बारिश की ही संभावना है, लेकिन 19 और 20 दिसंबर को जमकर बादल बरसने का अलर्ट है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

देश में अब मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने 17-20 दिसंबर को उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान और दिल्ली में कैसे रहेंगे मौसम के तेवर?

राजस्थान और दिल्ली के लिए मानसून का सीज़न शानदार रहा और इस दौरान भारी बारिश देखने को मिली। मानसून के बाद भी राजस्थान और दिल्ली में कुछ दिनों तक अच्छी बारिश हुई। हालांकि अब दोनों जगह बारिश पर ब्रेक लग गया है और ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। हालांकि अभी सुबह और रात की ही ठंड है और दिन में धूप रहने से मौसम शुष्क है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 17-20 दिसंबर को राजस्थान और दिल्ली के तापमान में गिरावट नहीं होगी और शीतलहर से भी राहत मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर