Heavy Rain Alert: अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अगले 48 घंटे भारी बारिश होगी।
मानसून (Monsoon) का इस बार का सीज़न काफी शानदार रहा और देशभर में जोरदार बारिश हुई। मानसून के दौरान कई राज्यों में तो इतनी भारी बारिश हुई कि पुराने सभी रिकॉर्ड्स पानी में बह गए। इन राज्यों में जमकर बादल बरसे और नदी, बांध और तालाब पूरी तरह से लबालब हो गए। साथ ही लोगों को गर्मी से भी आराम मिला। कई राज्यों में तो ऐसा लग रहा है कि मानसून के बाद भी इसका असर बरकरार है और बारिश का दौर जारी है। वहीँ कई राज्यों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी बीच अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने अगले 48 घंटे देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।
मानसून के सबसे पहले प्रवेश करने के साथ ही केरल में सबसे पहले बारिश का दौर शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है। राज्य में अभी भी बादल बरस रहे हैं। केरल में अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि केरल के कई जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज़ हवा चलने और बिजली गरजने का भी अलर्ट है।
मानसून में अच्छी बारिश के बाद अभी भी आंध्रप्रदेश में बारिश का का दौर बना हुआ है। आंध्रप्रदेश में अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान आंधी और बिजली गरजने की भी संभावना है।
देश के कुछ अन्य राज्यों में भी अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 48 घंटे में तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों, कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक इलाके, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, कराईकल, माहे, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज़ हवाएं चलने और बिजली गरजने का भी पूर्वानुमान है।
राजस्थान और दिल्ली में मानसून के दौरान और कुछ दिन बाद तक शानदार बारिश हुई। अब राजस्थान और दिल्ली में ठंड की एंट्री हो गई है। सुबह और रात के तापमान में गिरावट से ठंड का एहसास भी हो रहा है। अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान और दिल्ली में अगले 48 घंटे सुबह और रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट से ठंड बढ़ने का अलर्ट है। हालांकि दिन के समय धूप रहेगी।