राष्ट्रीय

‘होली पर घर के अंदर ही रहें मुस्लिम…’, BJP विधायक के विवादित बयान पर तेजस्वी ने पूछा- CM कहां हैं?

BJP MLA Haribhushan Thakur: मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुसलमानों से होली के दिन घर के अंदर रहने की अपील की है।

2 min read
Mar 10, 2025
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर

BJP MLA's Controversial Statement: उत्तर प्रदेश के संभल के एक पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बाद अब बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने मुसलमानों से होली के दिन घर के अंदर रहने की अपील की, जो इस वर्ष रमजान के पवित्र महीने के दौरान शुक्रवार को पड़ रही है। उन्होंने हिंदुओं को बिना किसी व्यवधान के अपना त्योहार मनाने देने की अपील की।

बिहार भाजपा विधायक की अपील, मुसलमानों से होली पर घर के अंदर रहे

मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं। बीजेपी नेता ने कहा कि वह मुसलमानों से अपील करना चाहता है कि साल में 52 जुम्मा (शुक्रवार) होते हैं। उनमें से एक होली के साथ पड़ता है। इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लगाया जाता है तो उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए। अगर उन्हें ऐसी कोई समस्या है, तो उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है।

गुलाल बेचकर पैसा कमाने में खुशी, लेकिन कुछ दाग…

बीजेपी विधायक से जब कहा गया कि मुसलमान रमजान के दौरान रोजा (उपवास) रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज अदा करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उनके हमेशा दोहरे मापदंड रहे हैं। वे अबीर-गुलाल (रंगीन पाउडर) बेचकर स्टॉल लगाकर पैसा कमाने में खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग जाते हैं, तो वे दोजख (नरक) से डरने लगते हैं।

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा, ऐसे बयान देने वाले वे कौन होते हैं? वे ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, सीएम कहां हैं? क्या उनमें बचोल को दंडित करने का साहस है। आरजेडी नेता ने कहा कि यह एक ऐसा देश है जो 'राम और रहीम' में विश्वास करता है। यह बिहार है यहां, पांच या छह हिंदू एक मुस्लिम भाई की रक्षा के लिए खड़े होंगे।

इसराइल मंसूरी ने भी जताई आपत्ति

राजद विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बचौल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, त्योहारों के मामले में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई समस्या नहीं है। हिंदू हमारी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते हैं।

Updated on:
11 Mar 2025 07:48 am
Published on:
10 Mar 2025 06:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर