Nabanna Abhiyan Kolkata: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर (Kolkata Doctor Rape Murder) को लेकर आज मंगलबार 27 अगस्त आक्रोशित छात्र प्रदेश सचिवालय भवन के आस पास नबन्ना अभियान करेंगे। आइए जानत हैं क्या है नबन्ना प्रोटेस्ट-
Nabbana Protest: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर (Kolkata Doctor Rape Murder) को लेकर आज मंगलबार 27 अगस्त को आक्रोशित छात्र नबन्ना भवन के आस पास नबन्ना अभियान करेंगे। ये रैली पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले निकाली जाएगी। बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ छात्रों के इस प्रदर्शन को BJP का साथ मिला है। प्रदर्शन को देखते हुए शहर में 4,500-5,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके लिए IG और DIG रैंक के 21 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा का विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बंगाल का सचिवालय 2011 से पहले रायटर्स बिल्डिंग हुआ करता था। सीएम ममता बनर्जी ने साल 2011 में हावाड़ा में हुबली नदी के किनारे एक बिल्डिंग को सचिवालय का रूप दिया। इसे नबान्न नाम दिया गया। यहां नब का मतलब 'नया' है।
छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर ममता सरकार और पुलिस ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं। SP और DYSP रैंक के 13 पुलिस अधिकारी सहित पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के 15 अधिकारी को भी तैनात किया जाएगा। इस बीच सोमवार को पुलिस की ओर से संवाददाता सम्मेलन कर आंदोलन को गैरकानूनी करार देते हुए इसे अशांति फैलाने की साजिश करार दिया गया है।