राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कोटे से सांसद बनाने के नाम पर ठगी का आरोपी राजस्थान का नानक दास पुलिस रिमांड में

मामले में दूसरा आरोपी नोएडा का नवीन कुमार सिंह भी पुलिस रिमांड में भेजा गया -राष्ट्रपति भवन के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ दिखाकर पीड़ित से दो करोड़ रुपये की ठगी की

less than 1 minute read

अनुराग मिश्रा।नई दिल्ली: राष्ट्रपति के कोटे से सांसद बनाने का झाँसा देकर दिल्ली के एक शख्स से 2 करोड़ रुपये की ठगी के दोनों आरोपियों को अदालत में पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इनमें से एक मुख्य आरोपी 48 वर्षीय नानक दास राजस्थान के नागौर ज़िले का रहने वाला है पुलिस के मुताबिक़ नानक दास नागौर में एक आश्रम चलाता है। और ये टी बोर्ड का सदस्य रह चुका है। पुलिस के मुताबिक़ सत्ताधारी दल के कई मंत्रियों और सरकारी अफ़सरों से इसके बेहद क़रीबी संबंध है।

राष्ट्रपति के नाम पर ठगी करने वाला दूसरा आरोपी नवीन कुमार सिंह नोएडा के सेक्टर 36 का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से इन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है

दोनों आरोपियों की ठगी की शिकायत 25 अप्रैल को दिल्ली के किशनगढ़ के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने की थी। शिकायत के मुताबिक़ अगस्त 2023 में नरेंद्र सिंह, नानक दास के जरिए नवीन कुमार सिंह से मिला। नवीन कुमार सिंह ने खुद को राष्ट्रपति का प्रोटोकाल अफसर बताया था। नरेंद्र पकड़े गए दोनों आरोपियों नानक दास और नवीन कुमार सिंह के झाँसे में आ गया और उसने सांसद बनने के लिए 1 बार 1,25, लाख रुपये और दूसरी बार 75,00,000 रुपये दे दिए।

इस मामले में जब आरोपी नवीन कुमार से पुलिस कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रहने वाले करन से उसने राष्ट्रपति से जुड़े 2 फर्जी दस्तावेज भी बनवाए। ये दस्तावेज उसने नरेंद्र को भेजे जिससे उसको विश्वास में लिया जा सके। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर दोनों ने नरेंद्र से करोड़ों रुपया वसूल लिए।

पुलिस के मुताबिक़ ठगी के पैसों से दोनों आरोपियों ने बिहार में संपत्ति भी खरीदी। फिलहाल दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है।

Published on:
13 May 2024 12:06 am
Also Read
View All

अगली खबर