राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: घाटी के स्कूलों में सुबह-सुबह गूंजेगा जन गण मन… सरकार ने जारी किया आदेश

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के हर स्कूल में अब सुबह-सुबह जन गण मन गाया जाएगा। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में अब सभी स्कूलों के लिए राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी करके यह आदेश दिया है। इस आदेश के अनुसार, हर स्कूल में सुबह की सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से की जाएगी। यह सभा 20 मिनट तक चलेगी। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि स्कूल का दिन सकारात्मक रूप से शुरू करने के लिए सुबह की सभा में प्रार्थना करना अनिवार्य होगा।

सर्कुलर में कहा गया है कि प्रार्थना सभा छात्रों में एकता और अनुशासन की भावना पैदा करती है। इससे नैतिकता, समाज में एकता, और मानसिक शांति को बढ़ावा मिलती है। हालांकि, यह देखा गया है कि जम्मू कश्मीर के कई स्कूलों में इस नियम का पालन समान रूप से नहीं किया जा रहा है। इसीलिए, यह निर्देश सभी स्कूलों को दिए जा रहे हैं ताकि सभी जगह इस परंपरा का समान रूप से पालन हो। यह निर्देश सभी स्कूलों में समान रूप से लागू होंगे।

गाइडलाइन

सुबह 20 मिनट की सभा होगी जिसमें सभी छात्र और टीचर अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
इसमें मानक प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी।
इसके बाद न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के मुताबिक, छात्रों के भीतर लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने के लिए और उनके स्किल को बढ़ावा देने के लिए रोज 3 से 4 छात्र या फिर टीचर्स को अनिवार्य रूप से मोटिवेशनल या अवेयरनेस की बात करनी होगी।

Published on:
14 Jun 2024 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर