Navjot Singh Sidhu : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बताया कि उनकी पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर था और सिर्फ 40 दिनों में नीम, हल्दी, नींबू-पानी आदि के सेवन से वह बिल्कुल ठीक हो गई। उनके इस बयान के बाद देशभर के डॉक्टरों ने आपत्ति दर्ज कराई। अब उन्होंने यूटर्न ले लिया और सफाई पेश की है।
Navjot Singh Sidhu : नीम, हल्दी, नींबू-पानी आदि प्राकृतिक साधनों से पत्नी के कैंसर के उपचार का दावा करने वाले पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने बयान पर डॉक्टरों की आपत्ति के बाद यूटर्न (Navjot Singh Sidhu took U-Turn) ले लिया। सिद्धू ने उपचार में न केवल डॉक्टरों को भगवान बताया बल्कि पत्नी का डाइट प्लान साझा करते हुए कहा हमने जो कुछ भी किया है वह डॉक्टरों की सलाह के साथ एक सहयोगी प्रक्रिया में किया है।
सिद्धू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि पत्नी की ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई खत्म हो गई है और नीम, हल्दी, नींबू, पानी और चुकंदर जैसे प्राकृतिक उपचारों ने उन्हें इससे निपटने में मदद की है। उनके दावों का देश के प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्टों ने कड़ा विरोध किया था और ऐसे अपुष्ट तरीकों के खिलाफ चेतावनी दी। टाटा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. सीएस प्रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कृपया इन बयानों पर विश्वास न करें और मूर्ख न बनें, चाहे ये किसी की भी ओर से आए हों। ये अवैज्ञानिक और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू (सिद्धू की पत्नी) ने सर्जरी और कीमोथेरेपी करवाई जिसकी वजह से वह कैंसरमुक्त हो गईं, हल्दी, नीम आदि की वजह से नहीं।
विवाद बढ़ने पर सोमवार को सिद्धू ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्नी का उपचार के दौरान अपनाया गया डाइट प्लान शेयर करते हुए कहा कि उनकी पत्नी की कैंसर से जंग में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी, सकारात्मकता और कैंसर से लड़ने का दृढ़ संकल्प शामिल था। उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया के बड़े-बड़े प्रख्यात डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन को इकट्ठा किया और डाइट प्लान बनाया। यह डॉक्टरों की सलाह से बनाया गया, इसे बनाने में मेरा कोई योगदान नहीं है।