NEET UG 2024 Revised Toppers List: 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने मेरिट लिस्ट जारी की थी, जिसमें 61 उम्मीदवार टॉपर घोषित किए गए थे।
NEET UG 2024 Revised Toppers List: नीट यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। जिन भी कैंडिडेट्स ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मात्र पांच अंकों के बदलाव ने कई लोगों के लिए खुशी की बात तो कई लोगों के लिए दुख की बात है, क्योंकि मेडिकल स्कूल में दाखिले के लिए नीट-यूजी में कई उम्मीदवार 8,000 रैंक ऊपर या नीचे चले गए हैं। 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने मेरिट लिस्ट जारी की थी, जिसमें 61 उम्मीदवार टॉपर घोषित किए गए थे।
राज्य — टॉपर्स
राजस्थान — 4
महाराष्ट्र — 3
यूपी, दिल्ली — 2
केरल — 1
चंडीगढ़ — 1
तमिलनाडु — 1
बिहार — 1
पंजाब — 1
पश्चिम बंगाल — 1
— सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
— होमपेज पर 'NEET UG 2024 Revised Result' लिंक पर क्लिक करें।
— अपने रोल नंबर और जन्म तिथि या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
— इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
— अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।