Nitish Kumar: 3 महीने बाद होने जा रही नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े और अहम फैसले हो सकते हैं।
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नीतीश कुमार कई बड़े और अहम फैसले ले सकते हैं। 3 महीने बाद होने जा रही नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक में विभागों के काम काज को गति देने के लिए कई फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इस बैठक की सूचना सभी मंत्रियों और संबंधित विभागों को भेजी जा चुकी है।
बता दें कि 15 मार्च को नीतीश मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक हुई थी। इसके बाद चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने के चलते कोई बैठक नहीं हो सकी। 3 महीने पहले हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान 108 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी।
3 महीने बाद बुलाई गई इस कैबिनेट बैठक में नौकरियों का पिटारा खुल सकता है। जिसमें पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ-साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े दर पर खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती का ऐलान हो सकता है। खबरों के अनुसार, नौकरियों और रोजगार के अलावा नीतीश कैबिनेट किसानों के डीजल अनुदान बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यक्रमों के लिए राशि जारी करने के साथ-साथ विकास से जुड़े अन्य योजना को लेकर घोषणा कर सकते हैं।