राष्ट्रीय

कोहरे में ढका उत्तर भारत, 16 राज्यों को IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

Weather Forecast: मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 12-13 जनवरी व पूर्वी यूपी में 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है।

2 min read

IMD Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा छाया हुआ है। कई राज्यों में शनिवार को बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने अगले दो दिन 16 राज्यों में घना कोहरा और मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं तेज तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा सबसे अधिक बारिश नजफगढ़ केंद्र में दर्ज की गई। यहां 1.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, आया नगर में 1.2 मिमी, पालम में एक मिमी, रिज में 0.7 मिमी और लोधी रोड़ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यहां कोहरे का मिला अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 12-13 जनवरी व पूर्वी यूपी में 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है।

तापमान में आएगी गिरावट

अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद फिर गिरावट आएगी। अगले दो दिन में मध्य भारत में पारा 3-4 डिग्री चढ़ सकता है।

दिल्ली में येलो अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

यूपी में इन जिलों को मिली वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तर प्रदेश में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। साथ ही इन 38 जिलों में वज्रपात होने की संभावना है।

इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

जम्मू में शून्य हुआ तापमान

शीतलहर के बीच कश्मीर के साथ जम्मू में कंपकंपी बढ़ी है। घाटी के सभी जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। जम्मू में रात का तापमान गिरने के साथ सुबह और शाम को कोहरे की चादर बिछ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 11 और 12 जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में आज कोहरे का येलो अलर्ट है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन और बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में बिगड़ा मौसम

शनिवार को राजस्थान के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी और बारिश ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जनवरी को राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें चूरू, झुंझुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर शामिल हैं। बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर