राष्ट्रीय

WhatsApp पर अब मिलेगा ट्रैफिक चालान का हर अपडेट, पेमेंट की टेंशन हुई खत्म

ट्रैफिक चालान को लेकर आया अपडेट अब सीधे WhatsApp में मिलेगा चालान। आप वाट्सऐप पर ही चालान का भुगतान भी कर सकेंगे।

less than 1 minute read

Traffic Challan via WhatsApp: आजकल चालान ऑनलाइन भेज दिया जाता है। लेकिन अब ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) की भुगतान करना और भी आसान होने वाला है। आगामी कुछ दिनों के अंदर चालान WhatsApp पर ही मिल जाएगा। इसके साथ आप इसका भुगतान भी व्हाट्सऐप से ही कर सकते हैं। परिवहन विभाग जल्द ही वाट्सऐप के जरिए ट्रैफिक चालान भेजना शुरू कर देगा। हाल ही में दिल्ली सरकार की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को अब सीधे वाट्सऐप के जरिए ई-चालान भेज दिया जाएगा। और वहीँ पर दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के आप उसका पेमेंट भी कर सकेंगे। आपको बता दें की WhatsApp पर पहले से ही पेमेंट की सुविधा मिलती है। यह सुविधा पूरी तरह से फ्री है।

क्यों हुआ ये बदलाव?

इस सुविधा को लाने के पीछे का कारण यह है कि कई बार चालान से जुड़े मैसेज लोगों को नहीं मिलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें चालान भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब वाट्सऐप सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद इंस्टेंट चालान का भुगतान करना आसान हो जाएगा। इससे ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को भी बड़ी राहत मिलेगी। वाट्सऐप ट्रैफिक चालान सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद आपके फोन पर चालान से जुड़ी जानकारी, रिमाइंडर आदि अपडेट मिलता रहेगा। साथ ही चालान जमा करने के बाद उसका रसीद भी वाट्सऐप पर मिल जाएगी। इस सिस्टम को लागू करने के बाद लोगों के लिए चालान की जानकारी लेना बेहद आसान हो जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही इस सिस्टम को लागू किया जाएगा, ताकि लोग इसका भरपूर फायदा उठा सकें।

Updated on:
04 Nov 2024 02:25 pm
Published on:
04 Nov 2024 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर