राष्ट्रीय

‘5 फरवरी को आप-दा जाएगी, बीजेपी आएगी’: पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की

Delhi Elections: घोंडा विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग एक ऐसी सरकार चाहते हैं जो उन्हें टैंकर माफियाओं से मुक्ति दिलाए और उन्हें नल का पानी मुहैया कराए।

3 min read
Jan 29, 2025

Delhi Assembly Elections: आगामी दिल्ली चुनावों के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी जाएगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आएगी। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली कह रही है, 5 फरवरी को आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी।

'आप-दा' का झूठ और नहीं चलेगा

घोंडा विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र के निवासी एक ऐसी सरकार चाहते हैं जो उन्हें टैंकर माफियाओं से मुक्ति दिलाए और उन्हें नल का पानी मुहैया कराए। यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब कोई बहाना, झूठे वादे, लूट, 'आप-दा' का झूठ और नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दिल्ली भाजपा को बधाई देता हूं। उन्होंने एक जबरदस्त संकल्प पत्र पेश किया है। इसमें दिल्ली की महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, ऑटो चालकों, दुकानदारों, झुग्गीवासियों सहित सभी के लिए योजनाओं का वादा किया गया है।

दिल्ली की बदहाली को लेकर आप पर निशाना

8 फरवरी के बाद बनने वाली भाजपा सरकार एक निश्चित समय-सीमा में अपने सभी वादों को पूरा करेगी। यह मोदी की गारंटी है। दिल्ली की स्थिति पर विचार करते हुए, पीएम मोदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के करोड़ों नागरिक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली देश की विकसित राजधानी नहीं दिखती, जरूरत है कि विकसित भारत की राजधानी विकसित शहर का मॉडल बने। दिल्ली की बदहाली देखकर क्या आप कह सकते हैं कि क्या दिल्ली आधुनिक राज्य की राजधानी है? क्या यह राजधानी जैसी दिखती है? मुझे कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के करोड़ों नागरिक हमेशा अपनी समस्याओं के बारे में बोलते हैं।

एक बार बीजेपी को दीजिए मौका

दिल्लीवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने उनके कल्याण और विकास के लिए काम करने का मौका मांगा। उन्होंने कहा है कि एक बार कमल को भी देख लीजिए। प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने क्रमश: 14 साल और 11 साल शासन किया, लेकिन यहां कुछ नहीं बदला।

आप और कांग्रेस ने दिल्ली को किया बर्बाद

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 21वीं सदी है, जिसके 25 साल पूरे हो चुके हैं। शुरुआती 14 साल कांग्रेस ने राज किया, फिर 11 साल आप-दा ने दिए, लेकिन दिल्ली की समस्याएं अभी भी जस की तस हैं। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल, फिर भी ट्रैफिक, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, सीवेज, प्रदूषण, गंदा पानी जैसी की तैसी ही रही। कुछ भी नहीं बदला।

आपका एक वोट बदल सकता है दिल्ली की स्थिति

पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट दिल्ली की स्थिति बदल सकता है। हमें 11 साल के सारे काम पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल के लिए काम करना है। इसलिए मैं दिल्ली वालों से अपील करता हूं कि मोदी को दिल्ली के लिए काम करने का मौका दें। मैं देश के लिए काम कर पाया हूं, लेकिन दिल्ली के लिए नहीं। एक बार कमल को भी देख लीजिए। जिस तरह परिवार का मुखिया अपने परिवार का ख्याल रखता है, मैं भी दिल्ली के लिए वैसा ही करूंगा। आपके सपने मेरे सपने होंगे और मैं आपके लिए सब कुछ समर्पित करूंगा। बीजेपी के पास काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।

Also Read
View All

अगली खबर