Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवलाल की हत्या मामले में एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने पुछताछ के दौरान खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का बॉयफ्रेंड बताया है। आरोपी ने यह भी दावा किया है कि उसने हिमानी के घर उसकी हत्या की। हिमानी को मारने के बाद उसके शव को सूटकेस में डाल दिया।
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा कि हिमानी नरवाल उसे ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही उसने हिमानी पर लाखों रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।
SIT का नेतृत्व करने वाले पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार ने मामले में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता का जिस सूटकेस में शव मिला वह पीड़ित परिवार का है। फिलहाल हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे है। हमें कुछ सुराग मिले हैं लेकिन अभी हम इनका खुलासा नहीं कर सकते। हम साइबर और फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ले रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं।
एक आरोपी के गिरफ्तार होने पर हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आज हम उसका अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं। हमें न्याय मिलेगा। हमें अभी भी नहीं पता कि आरोपी कौन है, पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है। हम आरोपी के लिए मौत की सज़ा चाहते हैं।
हिमानी नरवाल की मां ने कहा कि आरोपी कोई अपना ही है और नजदीकी है। चाहे वे पार्टी से जुड़ा हो या कोई दोस्त हो या रिश्तेदार हो। मेरे घर तक वही आ सकता है जिस पर वे हद से ज्यादा विश्वास करती हो। उसके साथ कोई भी गलत करता है तो उसके खिलाफ वे कदम उठाती थी। वे किसी का गलत बर्दाश्त नहीं करती थी।