Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कड़ी निंदा हुई है। अमेरिका, रूस, इटली, इजरायल और यूक्रेन सहित कई देशों ने कहा है कि वे आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की पूरी दुनिया ने एक सुर में निंदा की है। हमले में करीब 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रति सहानुभूति और समर्थन की लहर दौड़ गई है। अमेरिका, रूस, इटली, इजरायल और यूक्रेन सहित कई देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर हमले पर संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव सहयोग देने की बात कही। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसका पूर्ण समर्थन करता है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि भारत इस कायराना और घृणित हमले में शामिल अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "द ट्रूथ" पर भी लिखा, कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है। हम भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। हम मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत को हमारी पूरी सहानुभूति है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजते हुए कहा कि "यह हमला निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किया गया एक जघन्य अपराध है। रूस आतंकवाद के किसी भी रूप की निंदा करता है और इस लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।" उन्होंने भारत के दुख की इस घड़ी में सहयोग और समर्थन की प्रतिबद्धता भी जताई।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी पहलगाम हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज भारत में हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, यह जानकर गहरा दुख हुआ। इटली इस कठिन समय में भारत के लोगों, सरकार और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
इजरायल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने इस हमले को “बर्बर और अमानवीय” करार देते हुए कहा कि इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा। इजरायली दूतावास ने भी बयान जारी कर हमले की निंदा की और भारत के प्रति एकजुटता जताई।
यूक्रेन के दूतावास ने भी इस भयावह हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा, हम आतंकवाद के रोज़ाना शिकार होते हैं, इसलिए हम भारत के दर्द को समझ सकते हैं। हम किसी भी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और भारत के साथ हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने हमले के बाद कड़े शब्दों में आतंकियों और उनके मददगारों को चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने साफ कहा कि जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे।
यह वैश्विक समर्थन भारत के लिए न सिर्फ कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई को और मजबूती भी देता है। आने वाले समय में भारत द्वारा इस हमले का जवाब किस तरह से दिया जाएगा, इस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।