राष्ट्रीय

टॉर्च बांध पाकिस्तान ने भेजी हेरोइन, फिरोजपुर BSF ने बुझा दी बत्ती

BSF ने सोमवार को भी फिरोजपुर में हेरोइन के एक पैकेट के साथ ड्रोन बरामद किया। जवानों ने इस दौरान आधा किलो से भी ज्यादा हेरोइन बरामद की थी।

less than 1 minute read

पंजाब के फिरोजपुर सीमा पर BSF जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार सुबह ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध पैकेट देखा। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर गहन तलाशी ली।

इस तलाशी के दौरान जवानों ने फिरोजपुर जिले के कालू वाला गांव से सटे सीमा सुरक्षा बाड़ के पास हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। पैकेट से 522 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। हेरोइन के पैकेट को पीले रंग के टेप में लपेटा गया था। पैकेट के साथ एक छोटा प्लास्टिक टॉर्च भी बंधा हुआ था।

इससे पहले सोमवार को भी फिरोजपुर में बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन के एक पैकेट के साथ ड्रोन बरामद किया। यह बरामदगी फिरोजपुर जिले के लाखा सिंह वाला गांव से सटे एक खेत में हुई। सीमा सुरक्षा बल जवानों ने इस दौरान आधा किलो से भी ज्यादा हेरोइन बरामद की थी।

Published on:
30 Jun 2024 08:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर