राष्ट्रीय

पाकिस्तान को खाली करना ही होगा PoK, मुनीर के टू नेशन थ्योरी पर भारत का दो टूक जवाब

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताते हुए कहा था कि हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं।

less than 1 minute read
Apr 18, 2025

भारत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के टू नेशन थ्योरी और कश्मीर को लेकर दिए बयान पर पटलवार करते हुए कहा है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। इस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। पाक को पीओके हर हाल में खाली करना पड़ेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की टू नेशन थ्योरी 1971 में बांग्लादेश की आजादी के बाद खारिज हो चुकी थी। मुनीर ने बुधवार को कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताते हुए कहा था कि हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी संस्कृति और सोच अलग है। यही टू-नेशन थ्योरी की नींव थी।

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा, राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान को याद दिलाता है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह अब भी बचा रहा है। जायसवाल ने अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर कहा, वह प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमरीकी टैरिफ पर उन्होंने कहा, हम अमरीकी पक्ष से बातचीत कर रहे हैं, ताकि द्विपक्षीय व्यापार समझौता किया जा सके।

चोकसी पर मिलकर किया जा रहा काम

मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर जायसवाल ने कहा, हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारत 13,500 करोड़ रुपए के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में चोकसी को भारत लाने की कोशिश कर रहा है।

Updated on:
18 Apr 2025 08:30 am
Published on:
18 Apr 2025 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर