टी-20 लीग प्रतियोगिताओं में भारतीयों के मालिकाना हक वाली टीमों में ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है, जो या तो पाकिस्तानी हैं या फिर हाल ही के दिनों में दूसरे देशों में शिफ्ट हो गए हैं। पढ़िए राम नरेश गौतम की रिपोर्ट...
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हरकतों के मद्देनजर भारत सरकार पड़ोसी देश के खिलाड़ियों का बहिष्कार कर रखा है। मुंबई आतंकी हमले के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में पाक खिलाड़ी प्रतिबंधित हैं और कोई द्विपक्षीय शृंखला भी नहीं हो रही। मगर पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी खिलाडि़यों को भारतीय क्रिकेट-कारोबारी अपनी टीमों में शामिल कर रहे हैं।
यूनाइटेड अरब अमीरात, अमरीका और वेस्टइंडीज की टी-20 लीग प्रतियोगिताओं में भारतीयों के मालिकाना हक वाली टीमों में ऐसे खिलाडि़यों की भरमार है, जो या तो पाकिस्तानी हैं या फिर हाल ही के दिनों में दूसरे देशों में शिफ्ट हो गए हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने दो साल पहले ही दूसरे देशों की नागरिकता हासिल की है।
जिन टीमों पाक मूल के खिलाड़ी हैं, उनके मालिकों में रिलायंस समूह का अंबानी परिवार और अदाणी समूह के अदाणी परिवार तक शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नाडेला पर भारतीय गर्व करते हैं, उनकी टीम अमरीका की मेजर क्रिकेट लीग की सियेटल ऑरकॉस है। इस टीम में भी पाकिस्तान मूल का खिलाड़ी है।
अबुधाबी नाइट राइडर्स : अली खान (पाक मूल), इबरार अहमद (पाकिस्तान)
मालिक: केकेआर (शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता)
दुबई कैपिटल्स: शाहरुख अहमद (पाक मूल), आकिफ रजा (पाक मूल), फरहान खान (पाक मूल), हैदर अली (पाक मूल)
मालिक: जी. मल्लिकार्जुन राव, सज्जन जिंदल
गल्फ जायंट्स: सगहीर खान (पाक मूल)
मालिक: अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी
एमआई एमिरेट्स: मुहम्मद वसीम (पाक मूल), मोहम्मद रोहिद खान (पाक मूल), जहूर खान (पाक मूल)।
मालिक: रिलायंस ग्रुप (मुकेश अंबानी)
शारजाह वारियॅर्स: जुनैद सिद्दीकी (पाक मूल), मोहम्मद जवादुल्लाह (पाक मूल), रोहन मुस्तफा (पाक मूल)।
मालिक: कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (राजेश शर्मा)
मेजर लीग क्रिकेट : अमरीका
लॉस एंजेल्स नाइट राइडर्स: सैफ बदर (पाक मूल), अली खान (पाक मूल)
मालिक: केकेआर (शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता)
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क: एहसान आदिल (पाक मूल)
मालिक: रिलायंस ग्रुप (मुकेश अंबानी)
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: हैरिस रऊफ (पाकिस्तान), हम्मद आजम (पाक मूल), हसन खान (पाक मूल)।
सियेटल ऑरकॉस: शायन जहांगीर (पाक मूल)
मालिक: माइक्रोसॉफ्ट की सीईओ सत्य नाडेला, मैडरोना वेंचर के सोम सोमसेगर
टेक्सॉस सुपर किंग्स: जिया उल हक (पाक मूल), मोहम्मद मोहसिन (पाक मूल)
मालिक : चेन्नई सुपरकिंग्स (एन. श्रीनिवासन)।
वाशिंगटन फ्रीडम: मुख्तार अहमद (पाक मूल)
मालिक: संजय गोविल
कैरिबियन प्रीमियर लीग: वेस्ट इंडीज
बारबडोस रॉयल्स: आजम खान (पाकिस्तान)।
मालिक: राजस्थान रॉयल्स (मनोज बादले, लैक्लन मर्डोक)।
-मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम के मालिक हैं चेन्नई में जन्मे वेंकटेश उर्फ वैंकी हरिनारायण और आनंद राजारमन। उनकी टीम में पाकिस्तान के लिए सवा सौ से ज्यादा मैच खेल रहे हैरिस रऊफ हैं। भारत के खिलाफ 4 वनडे और 5 टी-20 ट्वेंटी खेल चुके हैं। इसी टीम में अबरार अहमद पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और कुल 29 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 विकेट ले चुके हैं।
-रिलायंस ग्रुप के मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस की शाखा एमआई न्यूयॉर्क से मैच खेलने वाले गेंदबाज एहसान आदिल पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए 3 टेस्ट मैच और 6 वनडे मैच खेलकर कुल 9 विकेट ले चुके हैं।
-कोलकाता नाइट राइडर्स की लॉस ऐंजेल्स नाइट राइडर्स टीम में सैफ बदर पकिस्तान की अंडर -19 टीम का हिस्सा रहे चुके हैं।
-वॉशिंगटन फ्रीडम मालिक संजीव गोविल हैं, इसमें मुख्तार अहमद खेल रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।