राष्ट्रीय

हाय रे गरीबी! मां-बाप ने बेच डाला नवजात बच्चा, दास्तां सुनकर आखों में आ जाएंगे आंसू

Crime: एक गरीब मां-बाप ने एक निःसंतान दंपत्ति को सात हजार रुपए में अपने बच्चे को बेच दिया।

less than 1 minute read

ओडिशा से ऐसा मामला सामने आ रहा है जिससे आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल यहां एक गरीब माँ-बाप गरीबी से तंग आ कर एक निःसंतान दंपत्ति को सात हजार रुपए में अपने बच्चे को बेच दिया। बच्चे को बेचता देख कर मां की ममता उमड़ आई और उसने पति को ऐसा करने से रोका। मां के रोकने पर भी पति के न मानने पर मां ने पुलिस को सूचित किया और बच्चे को बरामद किया

कहां का है मामला?

यह घटना ओडिशा में जाजपुर जिले के दशरथपुर इलाके में एक सप्ताह पहले हुई थी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मां ने अपना मन बदल दिया और बच्चे को वापस लेने की कोशिश की। पति के ना सुनने पर महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे के मां-बाप गरीब हैं। वो अपने तीसरे बच्चे के जन्म से परेशान थे। यही वजह है कि एक बिचौलिए के जरिए उसका सौदा कर दिया।

कैसे हुआ बच्चा बरामद

मां की शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम मंगलवार को जाजपुर जिले के हलादीपाड़ा गांव गई और बच्चे को बरामद कर लिया। चाइल्डलाइन के समन्वयक बरेंद्र कृष्ण दास ने कहा, "बच्चा फिलहाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक एनजीओ के संरक्षण में है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद नवजात बच्चे को अगली कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।''

Published on:
02 Oct 2024 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर