राष्ट्रीय

Make in India: इस दिन देश के पहले निजी क्षेत्र की विमान इकाई का उद्धाटन करेंगे PM Modi और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज, देखें पूरा प्लान

Make in India: देश में पहला निजी क्षेत्र की विमान इकाई का उद्घाटन होने जा रहा है। इसका उद्देश्य भारतीय वायु सेना को और ताकतवर बनाने का है। आइए जानते हैं कि इसका उद्घाटन कब होगा और क्या है पूरा प्लान।

less than 1 minute read

Make in India Project: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Spain PM Pedro Sanchez) 28 अक्टूबर को गुजरात के वडोदरा में भारत के पहले सी 295 एयरक्राफ्ट की फाइनल एसेंबली लाइन (C-295 Aircraft FAL) का उद्घाटन करेंगे। सी -295 प्रोग्राम मेक इन इंडिया के तहत भारत का पहला निजी क्षेत्र का एयरोस्पेस प्रोजेक्ट है। पहले विमान की डिलिवरी 2031 तक होगी।

IAF के लिए एयरक्राफ्ट को होगा उत्पादन

वडोदरा में स्थापित कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स फैसिलिटी, भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सुइट से लैस 40 सी-295 एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेगी। यह 5 से 10 टन की क्षमता वाला एक सैन्य परिवहन विमान है जो 71 ट्रूप्स या 49-50 पैरा ट्रूपर्स को ले जाने में सक्षम होगा। पहला विमान सितम्बर 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। विमान की फाइनल डिलिवरी अगस्त 2031 तक होने का अनुमान है।

इस दिन होगा पीएम का रोड शो

उद्घाटन समारोह से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो भी आयोजित किया जाएगा। यह रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी तक आयोजित होगा। रोड शो के बाद दोनों नेता ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे। यहां द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच एमओयू किए जाने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर