राष्ट्रीय

सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ वापस भारत लौटे PM मोदी, आतंकियों के सफाए पर होगी उच्च स्तरीय बैठक

पीएम मोदी बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक (CCS Meeting) में शामिल होंगे।

2 min read
Apr 23, 2025

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने अपनी नफरत का शिकार निर्दोष लोगों को बनाया। 50 राउंड की अंधाधुंध गोलीबारी में मरने वालों की संख्या अब 28 तक पहुंच गई है। इस हमले ने न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता बढ़ा दी है। सऊदी अरब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यक्रम बदल लिया है और जल्द ही भारत लौट रहे हैं।

मृतकों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

पीएम मोदी लौटे भारत

इस बर्बर आतंकी हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही सऊदी अरब का दौरा समाप्त कर भारत लौट आएं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "इस हमले के पीछे जो भी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।" भारत लौटने के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में आतंकियों के सफाए को लेकर उच्च स्तरीय बैठक होने की संभावना है। पीएम मोदी बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक (CCS Meeting) में शामिल होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इसकी कड़ी निंदा की। ट्रम्प ने अपने पोस्ट में लिखा, "कश्मीर से चिंताजनक खबर आई है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पीएम मोदी और भारत के अद्भुत लोगों को हमारा पूर्ण समर्थन और गहरी संवेदना है।"

रूस ने भी की हमले की निंदा

रूस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले पर कड़ा ऐतराज जताया है। रूस के राजदूत डेनिस अलिपोव ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "रूस भारत के साथ पूरी तरह खड़ा है।"

Updated on:
23 Apr 2025 10:24 am
Published on:
23 Apr 2025 07:39 am
Also Read
View All

अगली खबर